*सर्व ब्राह्मण समाज के गरबा महोत्सव का दूसरा दिन, महिलाओं और पुरुषों ने जमकर किया डांडिया रास*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। दैनिक किस्मत भीलवाड़ा*
शाहपुरा जिले के शाहपुरा शहर में
सर्व ब्राह्मण समाज के गरबा महोत्सव के दूसरा दिन विप्र सेना शाहपुरा के तत्वाधान मे संपन्न हुआ ! इस मौके पर
ज़िला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप पारीक ने बताया गरबा रास पांच राउंड मे खेला गया गरबा रास आनंदमयी रहा, सैकड़ो ब्राह्मजनों ने गरबा खेला। दूसरे दिन मुख्य अथिति अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय जिला शाहपुरा चंदन दुबे सपरिवार उपस्थित रहे। साथ ही वी.के. शर्मा , द्वारका प्रसाद , तेजपाल उपाध्याय, रामप्रसाद पारिक, मयंक पारीक आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 23 अक्टूबर को अंतिम दिवस की विशेष तैयारियां की गई साथ ही तीनो दिन प्रत्येक राउंड मे श्रेष्ठ प्रतिभागियों को परितोषिक वितरण का कार्यक्रम रखा गया है !