गांधी विद्यालय के खिलाड़ी वैष्णव ने जीते 2 गोल्ड मेडल, किया स्वागत सम्मान।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अजय वैष्णव ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीता। जिसका विधालय पहुंचने पर विवेकानंद सभागार सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाखा जैन जिंक कौशल विकास केंद्र, विशिष्ट अतिथि पवन कुमार लक्षकार थे ।
इस सभी खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा भीलवाड़ा आयोजित हुई थी ।विद्यालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि खिलाड़ी अजय वैष्णव ने 800मी. व 3000 मी. दौड़ प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक जीता। विद्यालय खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया बताया कि 800मी. व 3000मी. दौड़ में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीता व खिलाडी अजय वैष्णव राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रा. उ. मा. विद्यालय जवाहर नगर झालावाड में भाग लेगा।
विद्यालय के मनीष तेली ने 400 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल, बनवारी लाल जाट ने गोला फेक में ब्रॉन्ज मेडल,कृष्णा माली 100 मीटर बाधा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल ।
टीम प्रभारी सुनील धाकड़ ने बताया कि विद्यालय अन्य खेल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो में अनुभव अग्रवाल गोल्ड मेडल व वुशु में कुलदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान अरविंद व्यास, मुकेश सेन,निराशा जैन,मोनिता आसोपा, हेमा देवी जाट आदि मौजूद रहे। विद्यालय को 4 गोल्ड मेडल व 5 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त होने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।