भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम लाइव देखा।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपाईयों ने देव पैलेस में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के सानिध्य में लाइव देखा। मन की बात संयोजक ओमप्रकाश दाधीच ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनना एक हमेशा से ही प्रेरणादायक रहा है, मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव, देश के कोने-कोने से आई मिट्टी से दिल्ली में बनेगी ‘अमृत वाटिका’:
इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, महामंत्री विकास पारीक,भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मुन्ना भाई,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव सिंह राठौड़ ,कैलाश लड्डा,जीवतराम मैठाणी,रामेश्वर प्रसाद छापरवाल,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा,पार्षद सोमेश्वर पांडे, सुखदेव मेघवंशी, रामु चौधरी,टीकम मेवाड़ा,मंडल उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया,प्रवक्ता कृष्णसिंह राजावत,मंडल मंत्री अंकित जोशी,शक्तिकेन्द्र संयोजक सुशील गग्गड्ड,महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री दाधीच, कमलेश आमेटा, बंशीलाल सोनावा,राजीव शर्मा,लक्ष्मीनारायण गुर्जर, रचित पाराशर,विष्णु लोहार,रामप्रसाद गुर्जर,मुकुल त्रिवेदी,नितिन सेन,रेमता गुर्जर इत्यादि मौजूद थे।