*शाहपुरा में नामांकन के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन*
*आज तक कुल 12 नामांकन हुए*
*भाजपा नेताओं ने मेघवाल के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र का उत्सव मैं नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिवस पर राष्ट्रीय पार्टियों के साथ पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र 181 के रिटर्निंग ऑफिसर पुनीत कुमार गैलडा के समक्ष30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक12 प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया जानकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के लालाराम बैरवा कांग्रेस पार्टी के नरेंद्र रेगर एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गोपाल केसावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया इन उम्मीदवारों के साथ शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विजय विधायक के पुत्र रामदेव बेरवा एवं ज्ञानमल खटीक,महावीर नायक रामदयाल बलाई आम आदमी पार्टी पूरन खटीक
भागचंद खटीक बहुजन समाज पार्टी
रमेश मेघवंशी राइट टू रिकॉल पार्टी
महावीर रेगर ने 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सोमवार को अंतिम दिवस अपना नामांकन दाखिल किया । पिछले दिवसों में अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े फूल माला पहनकर कस्बे में रैली निकाली एवं नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर मौजूद अधिकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल,उपाधीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा, कल्पना सिंह राठौड़,उपखंड अधिकारी फुलियाकला राजकेश मीणा उपखंड अधिकारी बनेड़ा नैहा छीपा सहित रायला बनेड़ा फुलियाकला, शाहपुरा थाना सहित पुलिस लाइन,आईटीबीपी का जाप्ता सहित पुलिस एवं प्रशासन आचार संहिता एवं नियम कानून की पालन कराते हुए सजग एवं सचेत रहें।
*नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं ने मेघवाल के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद*
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा एवं सांसद सुभाष बाहेड़िया ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पैर छूकर शुभकामनाएं दी वह आशीर्वाद लिया । पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गोपाल केसावत अंतिम 20 मिनट में नामांकन भरने पहुंचे।