गुलाबपुरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष झंवर व सचिव पुरोहित बने।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय क्षेत्र के दवाई विक्रेताओं ने मिलकर केमिस्ट एसोसिएशन गुलाबपुरा के नाम से संगठन बनाया है। संगठन की सामूहिक बैठक रखी गई, जिसमें क्षेत्र के सभी दवा विक्रेताओं ने मिलकर संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्याम सुंदर झंवर को चुना गया व सचिव के पद पर रामनारायण पुरोहित व उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदीप सुराना, कोषाध्यक्ष सचिन दाधीच एवं मीडिया प्रभारी बबलू यादव बनाए गए तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनील लोढ़ा, अरुण सोडाणी, अंकित अग्रवाल, केदार शर्मा और महेंद्र रावत का चयन किया गया। बैठक के बाद अध्यक्ष श्याम सुंदर ने सभी दवा विक्रेताओं को आमजन के हित में दवाइयां को उचित मूल्य एवं उचित क्वालिटी के साथ विक्रय कर आम जन के स्वास्थ्य के देखभाल में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान किया। सचिव रामनारायण पुरोहित ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कार्यकारिणी के माध्यम से आमजन के हितार्थ एवं स्थानीय क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को भी करने की जानकारी दी। बैठक में स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी दवा विक्रेता मौजूद थे।