दाढ़ी बढ़ा कर पुलिस को दे रहा था चकमा : थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा के 13 वर्षों से फरार एवं ₹3000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा श्यामसिंह आईपीएस द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव -2023 के मध्यनजर वांछित अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिह के नेतृत्व एंव पुलिस उप अधीक्षक वृत सदर लक्ष्मणाराम के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सुभाषनगर जय सुल्तान सिह कविया पु०नि० द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए वाछित अपराधीयों की तलाश हेतु टीम का गठन कर वांछित अपराधीयों की तलाश प्रारम्भ की गयी।
टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा गठित टीम के सदस्यों व थाना से गठित टीम द्वारा थाना सुभाषनगर के प्रकरण स 311 / 2010 धारा 19 / 54 54 ए / 65 एक्साईज एक्ट 120 बी भादस व धारा 299 सीआरपीसी मे 13 वर्षो से फरार, 3000 रूपये के इनामी बदमाश जगदीश कुमार पिता स्व० लालचन्द जाति जाट उम्र 53 साल निवासी मकान नम्बर 390 चांग थाना सदर भिवानी हरियाणा की धरपकड़ हेतु थानाधिकारी सुभाषनगर भीलवाडा के निर्देशन में उक्त बदमाश की धरपकड़ हेतु अपने अथक प्रयास कर भिवानी हरियाणा से उक्त बदमाश को डिटेन किया बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है जिसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है।