चारभुजा नाथ के 10 अवतार सोने चांदी जड़ित दर्शन होंगे धनतेरस से दीपावली तक
अंन्नकूट महोत्सव मनेगा 13 को
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 8 अक्टूबर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ के 10 अवतार भी अब स्वर्ण एवं चांदी जड़ित दर्शन देंगे तीन दिवसीय विशेष दर्शन में धनतेरस को प्रातः 9 बजे से दीपावली को रात्रि तक चारभुजा नाथ के स्वर्ण दर्शनों का आकर्षण केंद्र रहेगा त्योहारों को देखते हुए पूरे मंदिर पर आकर्षक रंग-बिरंगे बल्बों से विद्युत सज्जा भी करवाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ट्रस्ट मंत्री छीतरमल डाड, रामेश्वर तोषनीवाल,चंद्र सिंह तोषनीवाल, सत्यनारायण सोमानी, बालमुकुंद राठी बद्रीलाल डाड आदि की देखरेख में ट्रस्ट द्वारा तैयार 1 किलो 813 ग्राम स्वर्ण चांदी जड़ित पहली बार 10 अवतार को भी बनवाया गया है जिसे दीपावली के पावन अवसर पर 10 अवतार को स्वर्ण पोशाक धारण करायी जाएगी इससे पहले चारभुजा नाथ की मूल प्रतिमा के लगभग 3 किलो स्वर्ण चांदी जड़ित विशेष पोशाक बनाई गई उसे भी इस दौरान चारभुजा नाथ को धारण कराया जाएगा चारभुजा नाथ की पूरी मूर्ति की पोशाक एवं 10 अवतार के नए बनाए गए स्वर्ण चांदी जड़ित पोशाक एवं उनके नीचे गायों सहित 7.800 ग्राम स्वर्ण चांदी से जडित चारभुजा नाथ का दरबार भक्तों के लिए तीन दिवसीय दर्शनों हेतु दमकेगा,
बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ के लगभग 3 फीट की चमत्कारिक आकर्षक प्रतिमा है जिसके चारों ओर 10 विष्णु अवतार के विशेष आकर्षण कृतियों के दर्शन है जिसे अभी हाल ही में ट्रस्ट द्वारा स्वर्ण जडित करवाया गया है
*अन्नकूट महोत्सव 13 को मनाया जाएगा*
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की धूम 13 नवंबर को अन्नकूट के अवसर पर होगी इस दिन चारभुजा नाथ विशेष श्रृंगार में रहेंगे 6 बजे महा आरती होगी अन्नुकूट के विशेष प्रसाद में चावल ,चवला, विभिन्न तरह की सब्जियां, मिठाईयो का भोग लगाया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा