ग्राम खारी का लाम्बा में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 61 लोगों की जांच कर परामर्श दिया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम खारी का लांबा में पीकेवी हॉस्पिटल विजयनगर एवं शकुंतलम मेडिकोज लांबा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में डॉक्टर कमालमणि जोशी एवं डॉक्टर गौरव निशान द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने शिविर में पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम पुछी एवं
पूर्व में शकुंतलम मेडिकोज द्वारा चिकित्सा संबंधी शिविर के आयोजन लगवा कर मरीज को चिकित्सा संबंधी लाभ दिलाए जाने के रघुराज सिंह को धन्यवाद दिया । शकुंतलम मेडिकोज के प्रोपराइटर रघुराज सिंह ने बताया कि शिविर में 61 मरीजो की जांच कर चिकित्सा परामर्श दिया एवं 11 मरीजो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रज्ञा हॉस्पिटल में किया जाएगा । पूर्व में किए गए आंख से संबंधित 6 ऑपरेशन वाले मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए। संस्थान द्वारा प्रधान राठोड, सभी डॉक्टर व स्टाफ साथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान मानसिंह राठोड, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठोड, जसराज चौधरी (पोलसा),शंकर सिंह राठौड़, महेंद्र चौधरी, अंकित साहू ,राजा साहू, बद्री तेली, चंद्रभान सिंह राठौड़ ,हीरा लाल नरादणिया आदि मौजूद रहे।
ग्राम खारी का लाम्बा में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 61 लोगों की जांच कर परामर्श दिया। =====
Leave a comment
Leave a comment