खारीग्राम मयूर मिल से घर लौटते समय श्रमिक की दुर्घटना में हुई मौत, मुआवजा के बाद शव उठाया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) खारीग्राम मयूर मिल में कार्यरत श्रमिक सावरलाल पुत्र गोपाल माली निवास कोठीया मिल से घर लौटते समय लक्ष्मीपुरा चौराहे शाहपुरा रोड़ 148 डी हाईवे पर वाहन की टक्कर से दुर्घटना में मौत हो गई। चिकित्सालय में मुआवजा की मांग को लेकर शव लेने से मना किया। बाद में मिल प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने मयूर मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता से बात की व कम्पनी प्रशासन से बातचीत के बाद मुआवजा समझौते के बाद शव उठाने के लिए परिजन सहमत हुए। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, मजदूर नेता विकास मेवाडा, एडवोकेट एवं पार्षद राजेंद्र रेगर सहित कई मौजूद थे। समझौते में मृतक के परिवार को साढ़े छ: लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने के बाद परिजनों ने शव को उठाया।
खारीग्राम मयूर मिल से घर लौटते समय श्रमिक की दुर्घटना में हुई मौत, मुआवजा के बाद शव उठाया।
Leave a comment
Leave a comment