भाविप द्वारा स्थाई प्रकल्प एकादशी पर गौशाला में गौसेवा की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर कार्तिक शुक्ल रमा एकादशी पर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया गया ।
केंद्र पर बाबा महाकाल मंडल द्वारा प्रदत्त चारा काटने की मशीन का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया ने बताया कि केंद्र द्वारा घायल और बीमार गोवंश हेतु वाहन की आवश्यकता हेतु धन संग्रह की जानकारी पर परिषद द्वारा सहयोग प्रदान किया जाने की घोषणा की गई।
इस दौरान शाखा के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, उपाध्यक्ष रतनलाल लखारा, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा,मंजू देवी लखारा और परिवार जनों सहित सत्यनारायण जागेटिया उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा, नवनीत काष्ट आदि मौजूद थे।