*आवरी माता मंदिर के पास बड़ी संख्या में जुटे भाजपा समर्थक, अवस्थी को जिताने का किया आह्वान*
*भीलवाड़ा में विश्वविद्यालय स्थापित कराने का रहेगा पुरजोर प्रयास – अवस्थी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधानसभा अंतर्गत पुर रोड स्थित आवरी माता मंदिर के पास आज सैंकड़ों भाजपा समर्थक जुटे और भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी की उपस्थिति में उन्हें अपना समर्थन देते हुए भारी मतों से जिताने का आह्वान किया ।
भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने भीलवाड़ा के विकास में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी । चाहे वह सीवरेज का काम हो या मेडिकल कॉलेज का । चंबल का पानी पहुंचाने का काम हो या महात्मा गांधी अस्पताल के विकास का । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र की बात करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में विश्वविद्यालय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, इसके लिए वह पुरजोर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका 15 वर्ष का कार्यकाल भीलवाड़ा के विकास को समर्पित रहा है और आगे भी वह इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे । इस अवसर पर राजपूत समाज के युवा नेता नरेंद्रसिंह चैनपुरिया ने लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी और भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हेमेंद्र सिंह काछोला ने बताया कि वार्ड संख्या 11 में डिस्पेंसरी के जलने के बाद विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने उसका पुनः निर्माण कार्य कराया । इसके अलावा भी अवस्थी ने इस क्षेत्र के वार्डों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी । इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि गौरव टांक, पार्षद लवकुमार जोशी, हेमंत शर्मा, रामसिंह शक्तावत, अनिल सिंह जादौन, ओमप्रकाश व्यास सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।