चारभुजा नाथ ने श्रीनाथजी का रूप धारण कर अद्भुत दर्शन दिए
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 14 नवंबर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर भीलवाड़ा के चारभुजा नाथ ने श्रीनाथजी का आकर्षक रूप धारण कर गोवर्धन पूजा के अवसर पर अद्भुत दर्शन दिए
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकम सोमवार को गोवर्धन पूजा महापर्व के अवसर पर चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में ठाकुर जी के भक्तगण द्वारा विशेष रूप से तैयार कराई गई श्रीनाथजी की पोशाक भेंट की गई ,गोवर्धन पूजा महापर्व के अवसर पर साय 6 बजे भगवान श्री के विभिन्न तरह की सब्जियो, चावल ,चवला एवं मिठाइयों का भोग लगाकर महा आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड, रामेश्वर तोषनीवाल,चंद्र सिंह तोषनीवाल, बाल मुकुंद राठी, रामस्वरूप तोषनीवाल,बद्रीलाल डाड महेश भंडारी, प्रमोद डाड, गोविंद तोषनीवाल आदि ट्रस्टियो की उपस्थिति में महा आरती की गई