*भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा निगम के फायर कर्मचारियों की बाड़मेर में हौसला अफजाई की*
*बाड़मेर में बॉर्डर एरिया का किया निरीक्षण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बाड़मेर गये भीलवाड़ा नगर निगम के फायर फाइटरो को बाड़मेर सर्किट हाउस में उनका उत्साह वर्धन कर सकुशलता पूछी।।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भारत पाक युद्ध के मद्देनजर भीलवाड़ा नगर निगम से फायर कर्मचारियों की एक टीम को सीमावर्ती इलाकों में भेजा गया। भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल भी बाड़मेर में फायर कर्मचारियों से मिले व उनकी कुशलता पूछी व उनका हौसला अफजाई की। बाड़मेर प्रवास के दौरान आज प्रातः से सांसद अग्रवाल ने
जसाई स्टेशन हेडक्वार्टर,
परा, खारा राठौड़ा, चोहटन,
विरात्रा माता, आलम सर,
शेडवा , भँवार, हरपालिया, दीपला बॉर्डर,
इत्यादि पाक बॉर्डर के ग्रामीण अंचल की ढाणियों में जाकर स्थानीय निवासियों से रूबरू हुए ।व उनसे बातचीत की ।सांसद अग्रवाल ने बताया की यहाँ के लोगों का हौसला ओर आत्मविश्वास वन्दनीय हैं । हर विकट परिस्थिति का मुक़ाबला करने को बॉर्डर निवासी तत्पर हैं।
हमें उन सबके बीच पाकर उन्हें बहुत प्रसन्नता एवं संतोष मिला ।
सब मोदी जी एवं सेना का धन्यवाद कर रहे हैं।