महुआ में चुनाव के तहत फ्लैग मार्च निकाला।
महुआ राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए ।प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने और भय मुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मांडलगढ़ थाना पुलिस और सहस्त्र जवानों के साथ मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च कस्बे के श्री नगर चौराहे से मैन बस स्टैंड सहित आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और सहस्त्र जवानों के साथ रूट मार्च कर शांतिपूर्ण और भय मुक्त चुनाव का संदेश दिया।आदर्श आचार संहिता की पालना भयमुक्त निर्भीक होकर व मतदान करने की अपील की।