खारीग्राम मयूर मिल में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी हुए शामिल।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजस्थान स्पिनिंग एंड विविंग मिल मयूर में शुक्रवार रात्रि दिवाली स्नेह मिलन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी, विभिन संघठनो के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर मिल के संयुक्त प्रबंध निदेशक बृजमोहन शर्मा,व्यवसाय प्रमुख बालकिशन शर्मा, एचआर हेड मनोज शर्मा, मुख्य सन्चालन अधिकारी नरेश बहेड़िया , मुख्य वित्त आधिकारि अविनाश भार्गव, वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। स्नेह मिलन में पीसीसी सदस्य मनीष मेवाड़ा, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, थाना सीआई सुगन सिंह, पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ योगी, वरिष्ठ चिकित्सक राजेन्द्र चण्डक, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ जीएल यादव, डॉ जीएल गुप्ता, डीडी गुप्ता, अजय शर्मा, राजेश अग्रवाल, नितिन दरगड, नन्दिनी बिड़ला, कल्पना अग्रवाल, रीजनल प्रेस क्लब संरक्षक प्रदीप रांका, अध्यक्ष टीकम हेमनानी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, रामकुवार चौधरी इत्यादि मौजूद थे।