निर्दलीय प्रत्याशी कोठारी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भीलवाड़ा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी के समर्थक हरिशेवा वाटिका में दोपहर में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया जिसमें 2000 से अधिक कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से आए । कार्यक्रम में गीत के माध्यम से गुणमाला ने कहा कि हम अपने चुनाव में अपनी अपनी पार्टी, धर्म, संप्रदाय के नेता को चुनना चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के विकास के लिए अशोक कोठारी जैसे नेता को चुनने की आवश्यकता है। अतः हम उन्हें विधायक बनकर जनता क क्षेत्र के विकास को पक्का कर सकते हैं ।कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रसिद्ध गौ भक्त फैज खान, मिट्ठू लाल स्वर्णकार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, लादू लाल तेली, नगर परिषद पूर्व उपसभापति दिनेश शर्मा, वर्तमान उपसभापति राम लाल योगी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह, कन्हैया लाल सोनी, योगेंद्र सिंह कटार, तेजमल शर्मा, निलंबित एवं कई वर्तमान पदाधिकारी, कवि योगेंद्र शर्मा, रजनीकांत आचार्य, प्रसिद्ध रंगकर्मी गोपाल आचार्य, कैलाश जीनगर, सत्यनारायण गुगड़, देवी लाल गुर्जर, गुणमाला, गणेश प्रजापत, शंभू वैष्णव आदि कई समाज व क्षेत्रों के लोग मंच पर मौजूद थे। प्रसिद्ध गौ भक्त फैज खान ने कहा कि कई लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि अशोक कोठारी जीत के बाद कांग्रेस में सम्मिलित हो सकते हैं । उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कोठारी जैसा एक गोभक्त कभी भी गाय काटने वालों की पार्टी के साथ खड़ा नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में कुछ लोगों ने भाजपा के निलंबित लोगों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि ये सौभाग्यशाली लोग हैं तो किसी में कहा कि भाजपा के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के गौ भक्त अशोक कोठारी के पक्ष में आने से यही असली भाजपा बन गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष एल एन डाड ने कहा कि जनता एवं कार्यकर्ताओं का रुख देखते हुए विरोधी प्रत्याशी अब अलग-अलग हथकंडे अपनाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ ही लोगों के गुट की बपौती नहीं है भाजपा को सैकड़ो, हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से सींचा है।