*भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करवाना रहेगी प्राथमिकता – अवस्थी*
*जनसंपर्क के दौरान भाजपा और अवस्थी में विश्वास जता रहे मतदाता*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी के जनसंपर्क अभियान में समर्थकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है । आमजन भाजपा में विश्वास जताते हुए अवस्थी को भरी मतों से जिताने की बात कह रहे हैं । भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान अवस्थी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सहयोग से भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करवाना प्राथमिकता रहेगी । इसी के साथ मानसरोवर झील, गांधी सागर के सौंदर्यीकरण के साथ ही अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगे ।
जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी अवस्थी का प्रताप मंडल के अंतर्गत आजादनगर क्षेत्र के सेक्टर ई, एच, जी, आई और आसपास की कालोनियों में सघन जनसंपर्क के दौरान फूलमालाओं से लादकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, पूर्व सभापति मंजू चेचाणी, पार्षद लवकुमार जोशी, ओम गगरानी, नैना व्यास, इंदु टांक, अशोक शर्मा, नरेश जाट सहित अशोक टहलियानी, गिरिराज गहलोत, उदयसिंह भाटी , शंभू वैषणव, रतन अग्रवाल, ज्योति आशीर्वाद, अनिता आर्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार कृषि उपज मंडी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मंडी व्यापारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अवस्थी का स्वागत किया । इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुरली इनानी, हेमंत बाबेल, पिंटू हेड़ा, प्रहलाद पोरवाल, हिम्मत सुराणा, दिनेश लोढ़ा, राजू तोषनीवाल सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे ।