*मिनी पुष्कर धौड़ में कार्तिक पूर्णिमा पर भरा मेला*
जहाजपुर क्षेत्र में मिनी पुष्कर के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त पौराणिक ऐतिहासिक धौड़ नगरी मे स्थित खिरेश्वर महादेव मंदिर पर 7 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा | भगवान भोलेनाथ के पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मंदिर में हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, बम-बम भोले, के उद्घोष, व जयकारों की गूंज से शिवालय गुंजायमान हो गया ।
महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन पुरी ने बताया कि महादेव मंदिर मे शिवलिंग का दूध, जल, शहद, से अभिषेक करके, शिवलिंग को पुष्प, व बिल्वपत्र, आंक, धतूरे, ओर फल फ्रूट, से सजाकर महाआरती की गई।
इस मेले का आयोजन लगभग कई वर्षों से चला आ रहा है। जो पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के कारण यह मेला नहीं लग सका । इस वर्ष यह मेला भरपूर लगेगा । जिसको दूर-दूर से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की जनसंख्या मेला देखने को उमड़ पड़ती है | मुख्य मंदिर के अलावा यहाँ मत्स्य मंदिर , श्रीयादे माता मंदिर, सत्यनारायण भगवान का मंदिर व कई छोटे-बडे मंदिर भी शामिल हैं।
जिससे मेले में काफी भीड़ रहती है । इस मेले में डोलर, चकरी, झूले, और सभी प्रकार की इत्यादि दुकानों का जमावड़ा लगता है।
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेले में लगभग 40 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है।
सभी छोटे-मोटे दुकानदारों ने अपने-अपने सामानों को सजाकर अपनी दुकान मेले के लिए व्यवस्थित कर रहे हैं। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालु खरीदारी कर सकें ।
इसके अलावा मंदिर में सालभर नेता प्रत्याशीयों का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर में कई धार्मिक व सामाजिक आयोजन होते रहते हैं। ग्राम पंचायत धौड़ में कई मुख्य मंदिर भी है, जिनमें चारभुजानाथ मंदिर , शीतला माता मंदिर शामिल हैं।
– हरिओम प्रजापत