प्रथम दिन 11 जोड़ों की बुकिंग के साथ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां हुई शुरू
बृजेश शर्मा। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा,
सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा की कार्य समिति बैठक रविवार को समिति कार्यालय पर संपन्न हुई। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सेन ( रूपपुरा ) ने बताया आगामी 2024 में बसंत पंचमी के दिन हरनी महादेव भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 51 जोड़ों का लक्ष्य तय करके सम्मेलन की फाइनल रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया आज प्रथम दिन 11 जोड़ों की बुकिंग करके सम्मेलन के कार्यों की शुरुआत की जाएगी। बैठक में समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सेन (कटार), समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन (रूपपुरा), पूर्व अध्यक्ष बालू लालजी सेन रि.नायब तहसीलदार, कोषाध्यक्ष भेरू लालजी सेन (पांसल), उपाध्यक्ष मनोहर सेन मांडल, बाबूलाल सेन सुभाषनगर, रतनजी सेन भादू, कैलाश सेन समेलिया, समिति के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सेन (उपरेड़ा) सहित समिति के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।