निम्बार्क भगवान का 5119 वां प्राकृटय महोत्सव मनाया धूमधाम से
बृजेश शर्मा। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा
निंबार्क आश्रम गांधीनगर भीलवाड़ा में महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य में व श्री निम्बार्क सेवा समिति के तत्वाधान में आज निम्बार्क भगवान का 5119वा प्राकट्य महोत्सव मनाया गया पुजारी माधव शरण ने बताया कि प्रातः काल पण्डित नीलेश पाराशर ने वैदिक मंत्रों से भगवान राधा सर्वेश्वर व निंबार्क भगवान का दुग्धभिषेक किया गया वह पुजारी ने भगवान का विशेष श्रृंगार किया शाम को बसंत विहार कांची पुरम व गांधीनगर महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया इस मे मंजू मोदानी ने निम्बार्क भगवान का बधाई गीत गाए वह 108 दीपक लगा कर आरती की गई पंडित निलेश पाराशर ने बताया कि आरती में श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी महेश , जाजू गोपाल , सुखवाल विनय, माहेश्वरी शांतिलाल अजमेरा बालमुकुंद आगाल, राज शरण, नीलम गुप्ता, सरिता अजमेरा, मंजू मोदानी, सृष्टि खड़का, निर्मला, रिजाल खड़का, संजीवन खडका मौजूद रहे।