*कोटड़ी एसडीएम के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा का मुकदमा*
धौलपुर। जिले के कोटडी एसडीएम जोगेंद्र सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी की ओर से कोर्ट इस्तगासा के माध्यम से महिला थाना जयपुर में दहेज प्रताडऩा और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीएम जोगेंद्र सिंह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं उनकी पत्नी धौलपुर शहर के कास्तपाड़ा मोहल्ले की निवासी है।
दर्ज कराए गए मुकदमे में एसडीएम की पत्नी मृनाल लवाना पुत्री हरवंस सिंह निवासी सुरजीत कौर गली डाकखाने के सामने कायस्थपाड़ा धौलपुर ने बताया है कि मेरे पिता का निधन हो चुका है और मेरे कोई भाई नहीं है। मेरी एक बहन है, उसकी भी शादी हो चुकी है। मैं अपनी मां के साथ रहती थी। तभी पढ़ाई लिखाई के दौरान मदद करने के बहाने जोगेंद्र सिंह पुत्र सत्यप्रकाश गुर्जर निवासी आम का पुरा राजाखेड़ा धौलपुर से परिचय हुआ और उसका घर आना जाना शुरू हो गया। इसके बाद हमारे बीच प्रेम प्रसंग हो गया। भीलवाड़ा हलचल ने एसडीम जोगेंद्र सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो नो रिप्लाई मिला।