*मांडल के समीप निजी फैक्ट्री में कार्य करते वक्त मशीन की चपेट में आने से श्रमिक हुआ गंभीर घायल*
भीलवाड़ा। मांडल
जानकारी के अनुसार मंडल के समीप एक निजी फैक्ट्री में कार्य करते वक्त एक श्रमिक अचानक मशीन की चपेट में आ गया। जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल श्रमिक को वहां मौजूद अन्य श्रमिक साथियो ने निजी साधन से मांडल अस्पताल पहुंचाया ।यहां से घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद, भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सूत्रो के अनुसार सांवर पिता चतुर्भुज, मांडल के समीप स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता है एव वही फैक्ट्री के बने वर्वाटर मे रहता है रोज की तरह आज भी फैक्ट्री मे काम कर रहा था
इसी दौरान वो मशीन की चपेट में आ गया। जिससे श्रमिक गभीर रूप से घायल हो गया। श्रमिक को घायल अवस्था में पहले मांडल व फिर भीलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में घायल श्रमिक का इलाज जारी है।