गंगापुर सहित क्षेत्र में सर्दी जोरों पर , अलाव तापते दिखे लोग। गंगापुर (दिनेश लक्षकार) नगर सहित क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह कोहरा छाया रहा। जनजीवन खासा प्रभावित रहा। आमजन सर्दी से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहने के साथ ही जगह-जगह समूह में अलाव तापते हुए राजनीति की चर्चा करते नजर आए। घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही कम रही। वाहन चालक हाईवे पर हैंड लाइट जला कर दिखे। लोग चाय की थडियो पर चुस्की लेते नजर आए। घरों में ढोकले सहित अन्य सर्दी के व्यंजन बनाए गए।