*पार्षद व पेट्रोल पंप मालिक का अपहरण-परिजन*
*पार्षद के शाहपुरा पहुँचने पर हो सकेगा मामले का सही खुलासा-पुलिस*
*सांगोद के जंगलों में बना रखा था बंधक*
*साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाली लोकेशन*
*शाहपुरा पुलिस ने पार्षद को कोटा से किया डिटेन*
शाहपुरा- पार्षद के परिजनों के अनुसार पार्षद कमलेश धाकड़ (30 वर्ष) 29 नवम्बर को दोस्त की शादी में जहाजपुर जाने की कहकर घर से निकला। देर रात नही लौटने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।
*शाहपुरा साइबर सेल की टीम को सांगोद के जंगल में मिली लोकेशन*
*शाहपुरा पुलिस, कोटा व सांगोद की पुलिस ने पार्षद की ढूंढ निकाला*
*कोटा से शाहपुरा लाया जारहा है पार्षद को*
*अपहरणकर्ताओं ने पार्षद के खाते से 2 बार निकाली बड़ी राशि*
*घटना में किसी स्थानीय का हाथ होने की भी परिजनों ने जताई आशंका।*
*घटना में किसी स्थानीय का हाथ होने की परिजनों ने जताई आशंका।*
*थानाधिकारी राजूराम पलासिया के अनुसार पार्षद के भाई ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दी, टीम भेजी गई। गुम हुए व्यक्ति को कोटा से डिटेन कर लिया है। शाहपुरा आने पर पूछताछ के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पायेगा*