✍️:- *बीजेपी नेताओं के गले नहीं उतर रहे एग्जिट पोल के रुझान..!!*
बंपर वोटिंग के बाद दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलने के लिए किये जा रहे थे दावे, एग्जिट पोल के बाद भाजपा अपनी रणनीति में कर रही बदलाव, भाजपा नेता निर्दलीय और दूसरे दलों के प्रत्याशियों से साधने लगे संपर्क, अगर विधानसभा त्रिशंकु रहती है तो जोड़ तोड़ के लिए आएंगे निर्दलीय, अन्य काम, ऐसे में सभी से संपर्क साधने का शुरू किया जा रहा है प्रयास
*मजबूत निर्दलीय प्रत्याशियों के फोन घनघनाए..!!*
नींद उड़ी, देर रात रह आए नेताओं के फोन, कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगे निर्दलियों को साधने में, ओम विश्नोई, प्रभु सारस्वत, आलोक बेनीवाल को पहुंचे फोन, यूनुस खान, कैलाश मेघवाल, ऋतु बनावत को फोन, चंद्रभान सिंह आक्या से भी बीजेपी नेता संपर्क में, दोनों पार्टियां होना चाह रही समर्थन के लिए आश्वस्त।