जिला चिकित्सालय शाहपुरा में
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
मोनू सुरेश छीपा। दैनिक किस्मत भीलवाड़ा
शाहपुरा आज राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा के मीटिंग हॉल में विश्व एड्स दिवस पर एक विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिला न्यायाधीश अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा के निर्देशन में हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से यह आयोजन हुआ इसमें
राज्य के चिकित्सालय स्टाफ हार्टफुलनेस परिवार और तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए
डॉक्टर अभय धाकड़ ने कहा की
दुनियाभर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों के बीच HIV संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से शरीर बीमारियों से बचाव नहीं कर पाता है।
पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन ने कहा की
विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 2 सार्वजनिक सूचना अधिकारी जेम्स डब्ल्यू बन्न और थॉमस नेट्टर के सुझाव के बाद की गई थी। इसका उद्देश्य विश्व स्तर पर AIDS के बारे में जागरुगता बढ़ाना था।
जेम्स और थॉमस ने इस दिन को मनाने का विचार एड्स वैश्विक कार्यक्रम के निदेशक डॉ जॉनाथन मान को बताया, जिन्होंने इस पर सहमति जताते हुए 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस घोषित कर दिया।
डीटीओ डॉक्टर हीरापाल मीणा ने कहा की
यह दिवस एड्स से लड़ने और उन लोगों की देखभाल और सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है, जो इस बीमारी से पीड़ित हैं।
वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा जैन ने कहा की
एड्स यानि एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिन्ड्रोम (AIDS) एक ऐसी बीमारी है, जो ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) की वजह से होती है।इस घातक बीमारी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन विभिन्न गतिविधियों और अभियानों का आयोजन किया जाता है।
इसमें जन जागरूकता अभियान, स्कूलों और समुदायों में शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और नीतिगत समर्थन शामिल हैं।
एडवोकेट हितेष शर्मा ने कहा की
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम ” विश्व एड्स दिवस 35: याद रखें और प्रतिबद्ध रहें ” है। यह वार्षिक कार्यक्रम एचआईवी से संबंधित कलंक को समाप्त करने के लिए वैश्विक संघर्ष की याद दिलाता है, जिन्हें हमने खो दिया है उनका सम्मान करने का अवसर, और एक ऐसे दिन की दिशा में काम करने के लिए एक रैली का आह्वान करता है जब एचआईवी अब सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं है।
मदन लाल अग्रवाल ने हार्टफुलनेशेस संस्थान के बारे में बताते हुए ध्यान की जीवन में महत्ता बताई इसके बाद
संस्थान के किशन बंजारा ने ध्यान से पहले ध्यान से पहले रिलैक्सेशन करवाते हुए सभी उपस्थित लोगों को ध्यान करवाया।
संचालन डॉक्टर अभय धाकड़ ने किया इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन डीटीओ डॉक्टर हीरापाल मीणा और वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा जैन और हार्मफुल संस्थान से हार्टफूलनेस से मदनलाल अग्रवाल, किशन बंजारा ,हितेश शर्मा कैलाश गोठवाल भवानी शंकर जीनगर, विधि के सेवा से धनराज धाकड़, पीएलवी अभय गुर्जर सहित समस्त चिकित्सक नर्सिंग अधिकारी में स्टाफ उपस्थित रहे