हुरडा विधालय में निपुण मेले का आयोजन किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के आदेशानुसार समस्त राजस्थान के पीईईओ क्षेत्र में निपुण मेले का आयोजन किया जा रहा है ।इसके तहत पीईईओ हुरडा के क्षेत्राधीन विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा में निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि डाइट शाहपुरा के वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश दीक्षित ,अध्यक्षता पीईईओ हुरड़ा नंदकिशोर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे।प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि निपुण मेले में नींबू दौड़ ,म्यूजिकल चेयर , देखो और बताओ ,एबीएल किट आधारित पहेली खेल, पेंटिंग ,पोस्टर, कहानी ,कविता वचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि प्रकाश दीक्षित ने स्थानीय भाषा के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बच्चों को स्थानीय भाषा के माध्यम से अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पीईईओ नंदकिशोर शर्मा ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के आठ विद्यालयों के 15 कार्मिक 18 अभिभावक एवं 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक अध्यापिका रामकन्या, उर्मिला वशिष्ठ, रेखा पारीक, मलखान मीणा, कविता, कैलाश व्यास रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यापक रामकिशन, अध्यापिका कुसुम, प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल, विद्या पुरोहित रहे। निपुण मेले आयोजन के प्रभारी अध्यापिका रेणु तिवारी रहे ।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया ।प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया।