*जयपुर: वसुंधरा राजे के घर पहुंचे 20 विधायक, इधर बालकनाथ समेत कई नेता पहुंचे दिल्ली -*
*जयपुर:* राजस्थान राजस्थान चुनाव के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. में 199 सीटों में से बीजेपी को 115 सीटें मिल गई है. अब बीजेपी जल्द सरकार बनाने का दावा लेकर राजपाल से मुलाकात करेगी. इसी बीच बीजेपी ने सीएम फेस को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. बीजेपी के सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बालकनाथ योगी, दीया कुमारी और गजेंद्र सिंह शेखावत नामों की चर्चा है. वहीं, राजे गुट किसी भी तरह से इस मौके को चूकना नहीं चाहता.
राजे के घर पर फिलहाल 20 से ज़्यादा BJP के विधायक पहुंचे हैं. ऐसे में हलचल तेज हो गई है. इधर, तिजारा विधानसभा जीतने के बाद बाबा बालकनाथ को भी भावी सीएम कहा जा रहा है. आज ही वह दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय भी पहुंच गए हैं.
*ओम बिरला से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता:*
इस बीच बाबा बालकनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की है. गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के भी राजस्थान का सीएम बनने की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं. खबर यह भी है कि राजस्थान में जो सांसद विधानसभा चुनाव में जीतें हैं, वे संसद सदस्य से इस्तीफा देंगे. राजस्थान में सात सांसदों को पार्टी ने चुनाव लड़ाया था उनमें 4 ही जीते हैं.
*फलोदी सट्टा बाजार का राजे पर दांव:*
जबकि पूरे चुनाव के दौरान अपने दावों को लेकर चर्चा में रहा फलोदी सट्टा बाजार ने भी अनुमान जता दिया है. सट्टा बाजार का दावा है कि अगर राजे को सीएम नहीं बनाया गया तो ऐसी संभावना है कि वे विधायकों को तोड़कर कांग्रेस के साथ सरकार का नया समीकरण बना सकती हैं. हालांकि राजस्थान तक सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है.
*आदिवासी बोले- किरोड़ी लाल मीणा को बनाओ सीएम:*
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की बात करें तो यहां किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. राजस्थान तक ने आदिवासी क्षेत्र में मीणा समाज से सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछे तो लोगों ने कहा आदिवासी समाज का कोई मुख्यमंत्री अभी तक नहीं बना है. किरोड़ी लाल मीणा प्रबल दावेदार हैं. क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा ने अकेले दम पर विपक्ष की भूमिका निभाई है. जिन लोगों के नाम मुख्यमंत्री के लिए आ रहे हैं, वो पूरे 5 साल में एक बार भी किसी भी मुद्दे के लिए संघर्ष नहीं किया है. लोगों का कहना है कि इसलिए हम चाहते हैं किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए.