
*अभिरूचि शिविर सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा के तत्वावधान में अभिरूचि शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह आज दिनांक 10 मई को किया गया समापन में मुख्य अतिथि रामप्रसाद पारीक, अध्यक्ष, संचिना मंच, शाहपुरा व बालकृष्ण बीरा, प्रसिद्ध कवि रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवल और अतिथि स्वागत से किया गया कार्यक्रम का संचालन शिविर में एंकरिंग में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों द्वारा किया गया अतिथि परिचय ओमप्रकाश छीपा द्वारा व स्वागत बबलेश शर्मा, सोहन लाल कोली द्वारा किया गया शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ओमप्रकाश छीपा ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 05 मई से 10 मई तक किया गया जिसमें 54 प्रतिभागियों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया और शिविर में 6 विद्याओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों जिनमें सीनियर डांस में अंकिता वैष्णव, जूनियर डांस में दीपांशी मतलानी, कुकिंग में सोनाली पोरवाल, पेन्टिंग में मोनिका सेठी, मेहंदी में चेष्ठा शर्मा, एंकरिंग में अर्चना दाधीच द्वारा करवाया गया शिविर के अनुभव कथन प्रतिभागियों और प्रशिक्षणकर्ताओ द्वारा रखे गये सभी दक्ष प्रशिक्षकों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रामप्रसाद पारीक, बालकृष्ण बीरा ने अपने विचार प्रतिभागियों के समक्ष रखे रामप्रसाद पारीक द्वारा भावविभोर नाटक का मंचन किया गया शिविर संयोजक भारती चतुर्वेदी व सह संयोजक मीना शर्मा ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।