
मॉडल स्कूल ने मानव श्रृंखला बना कर देश की एकता का दिया संदेश
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
पहलगांव में आतंकवादियों की कायराना हरकत का जवाब देने एवं
पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्रीयों को नश्तेनाबूद करने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए अभियान सिंदूर एवं पाकिस्तान के द्वारा की जा रही नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना सीमा पर डटी हुई है । भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के भैया बहनों ने सिंदूर नाम एवं जेट विमान की मानव श्रृंखला बनाकर देश के जांबाज जवानों तक एक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है कि पूरा देश सैनिकों के साथ है । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि बालकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे उद्घोष लगाकर देश भक्ति का संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के राजेश कुमार धाकड़, आशिफ पिनारा, बुद्धि प्रकाश मीणा, मनोज कुमावत, उमेश कुमार जागेटिया, मनीष कुमार शर्मा, लोकेश कुमार चौधरी, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, प्रकाश धोबी, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट अक्षत जैन, निर्मल वैष्णव, धनंजय सुखवाल, अध्यापिका सुधा चौहान, ललिता धाकड़, रतना टेलर, ज्योति रावत, सोनम लड्ढा, पूर्णिमा पानेरी, यशोदा चौहान ने भी मानव श्रृंखला बनाई ।