*कल शाहपुरा बंद का आव्हान*
*करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड मामला*
*राजपूत समाज, व्यापार मंडल, कृषि मंडी आदि समाजनों ने बंद की अपील की*
*अनिश्चितकालीन बंद का आव्हान*
शाहपुरा- करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत के घर में आज दिन दहाड़े घुस कर जयपुर में गोली मार कर कुछ लोगों ने हत्या कर दी। इस मामले में राजपूत समाज के राजस्थान बंद के आव्हान के तहत कल बुधवार को शाहपुरा भी बंद रहेगा।
यह जानकारी देते हुए सुजान क्षत्रिय संथान अध्यक्ष सम्पत सिंह राणावत ने बताया कि जयपुर में मंगलवार को गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में करणी सेना, क्षत्रिय महासभा आदि राजपूत संगठनों द्वारा राजस्थान बंद के आव्हान पर बुधवार को शाहपुरा भी बंद रखा जाएगा।
*आमजन से की शाहपुरा बंद की अपील* बंद के आव्हान के साथ सुजान क्षत्रिय संथान अध्यक्ष सम्पत सिंह राणावत व मेवाड़ क्षत्रीय महासभा उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत, क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मेवाड़ क्षेत्रीय शहर अध्यक्ष भगवत सिंह, गोविंद प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, व्यापार मंडल के देवेंद्र झंवर, धीरज मुंदड़ा, कृषि मंडी सचिव पप्पू कुमार जैन, श्याम लाल गुर्जर, महेंद्र सिंह आदि लोगों ने शाहपुरा बाजार में देर सायं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर व्यवसाइयों से बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए बाजार बंद रखने की भी अपील की।
*अनिश्चितकालीन बंद का आव्हान* बंद के आव्हान से पूर्व मेवाड़ क्षत्रीय महासभा व अन्य राजपूत संगठनों की बैठक हुई। उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही होजाती तब तक शाहपुरा अनिश्चितकालीन बंद रहेगा। राणावत ने बताया की इस हत्याकांड मामले बुधवार को दोपहर बाद महलों के चौक से रैली निकालते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगे औऱ जिलाधीश को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।