भारत रत्न अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा
देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शांति संदेश मंच की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शांति संदेश मंच द्वारा कार्यक्रम चित्रकूट धाम में रखा गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किसी राजा महाराजा के घर पर जन्म नहीं लिया उन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर भारत का संविधान लिखा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है जिसको विश्व मानता है। अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कांग्रेस नेता ज्ञानमल खटीक ने कहा कि भारत का संविधान भारत का गौरव है। भारत का संविधान विश्व शांति विश्व प्रेम का संदेश देता है। मधुबाला महाजन ने कहा कि आज के दौर में हमारे घर को एक साथ रखना मुश्किल है। मगर भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर सभी को एक माला में पिरो दिया। कार्यक्रम में सुरेंद्र मामा, रतनलाल प्रजापत, माधवदास वैष्णव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान धर्मराज गुर्जर, सुरेंद्र चौधरी, बालू जाट, रतन डगर, पूर्व कमिश्नर कालू खान, हाई कोर्ट वकील प्रवीण कोचर, मुकेश गुसर, राहुल भोमिया, राजेश गारू, शिवचरण गावरी, भानु गहलोत, पूर्व पार्षद दारा सिंह राजपूत, पार्षद राजू पोरवाल, राजेंद्र पाराशर, मुकेश सोनी, संजय तेली, कुंदन बंजारा, राकेश देसाई आदि ने डॉक्टर अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शांति संदेश मंच के संस्थापक राजू केसर सिंह चन्नाल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।