संस्कृत विधालय में 34 जरुरतमंद बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम नया लक्ष्मीपुरा (कोटड़ी) राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा जैन द्वारा अपने पुत्र आभास जैन के जन्मदिन पर विद्यालय में अध्यनरत 34 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच हगामीलाल गुर्जर, लाइंस क्लब रॉयल विजयनगर के अध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य ज्ञानचंद कोठारी ,दिलीप मेहता, मूलचंद नाबेडा ,अमित ,शांतिलाल ,राजेंद्र पामेचा ,अभिषेक जैन ,अनिल भंडारी अतुल जैन, गौतम बुरूड, विपिन ,अनिल संचेती आदि मौजूद थे। लायंस क्लब द्वारा ₹5100 रुपए विद्यालय विकास हेतु सहयोग प्रदान किया गया। शिक्षक पवन कुमार शर्मा ने सभी का आभार जताया।