वन विभाग की टीम ने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा, अजगर सांप को धानेश्वर नर्सरी ले गए।
राजेश शर्मा धनोप।
फूलिया कलां के कैलाशपुरी में देवरी नाडी के रास्ते पर अजगर सांप आया। अजगर सांप की लंबाई लगभग 10 फ़ीट के करीब थी। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, पुलिस जाब्ता और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।
वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को पकड़ अपनी गिरफ्त में लिया और अजगर को बोरे में बंद कर धानेश्वर नर्सरी में ले गए। मौके पर फॉरेस्टर प्रमोद मेघवंशी वनपाल फुलिया कला, वन कर्मचारी महावीर माली, ओनाड़ गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, सेवानिवृत्ति आयुर्वेदिक कंपाउंडर लेखाराम तथा फुलिया कला थाने के पुलिस जवान मौजूद थे।