पांच दशक से मना रहे हैं बारहट शहीद मेला क्रांतिकारियो के परिजन भी होते हैं शामिल मेले को भव्यता देने पर चर्चा की।
बारहट स्मारक समिति के अध्यक्ष बने धाकड़ 23 दिसंबर को मनाया जाएगा शहीद मेला
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले के
कस्बे में केसरी सिंह बारहट स्मारक समिति की बैठक रविवार को आर्य समाज मंदिर में हुई। इसमें बारहट स्मारक समिति का अध्यक्ष चुनने और 23 दिसंबर को शहीद मेला आयोजन को लेकर चर्चा की गई ।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ को सर्व समिति से बारहट स्मारक समिति का अध्यक्ष बनाया गया । बैठक में शहीद मेले को भव्यता देने को लेकर निर्णय लिया गया । मेले में शाहपुरा व आसपास के क्षेत्र से स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भी शामिल होते हैं यह समारोह शाहपुरा के ऐतिहासिक व संस्कृत गौरव से जुड़ा है अध्यक्ष ने त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बैठक में समिति के संयोजक कैलाश चंद्र व्यास में 23 दिसंबर को होने वाले शहीद मेले की तैयारी की जानकारी दी ।संयोजक कैलाश चंद्र ने अध्यक्ष पद के लिए नाम प्रस्तावित करने का अनुरोध किया इस पर बंसीलाल छिपा व मुरलीधर मूंदड़ा ने कन्हैयालाल धाकड़ के नाम का प्रस्ताव रखा सर्व समिति से धाकड़ को अध्यक्ष चुन लिया गया। केसरी सिंह बारहट स्मारक समिति सहसंयोजक पद पर कांग्रेस नेता राजकुमार बेरवा को नियुक्त किया।
23 दिसंबर को शहीद मेला कार्यक्रम को भव्यता देने व कार्यक्रम समिति बनाकर सर्व समिति से संयोजक अत्तु खा कायमखानी, संजय व्यास, स्वराज सिंह शेखावत, डॉ. मोहम्मद इशाक, दुर्गा लाल कहार, सतीश कुसार व महेंद्र जैन को शामिल किया गया । केसरी सिंह बारहट स्मारक समिति की बैठक में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संदीप महावीर जीनगर, संगीतकार बालकृष्ण वीरा, देवेंद्र सिंह बुलीया, सूर्य प्रकाश ओझा, डॉक्टर मोहम्मद इशाक, अत्तु खा कायमखानी, गोपाल पंचोली, शंकर लाल खटीक, सत्यनारायण तोलंबिया, पारस चौधरी, राम प्रकाश काबरा आदि मौजूद रहे। शहीद मेंले के दिन निःशुल्क खुला रहेगा राष्ट्रीय संग्रहालय ।