जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डोहरिया विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का निरीक्षण व अवलोकन
परीक्षा लोकल हो चाहे बोर्ड : गोपनीयता,मूल्यांकन समय की पाबन्दी व कार्य की गुणवत्ता पूर्ण ही होनी चाहिए- बाल्दी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी जिला शाहपुरा रामेश्वर लाल बाल्दी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोहरिया में आज अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस परीक्षा कार्य व विद्यालय का निरीक्षण-अवलोकन किया व आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए … जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाल्दी ने निरीक्षण के दौरान सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को कहा कि परीक्षा अर्द्धवार्षिक हो वार्षिक हो स्थानीय हो चाहे बोर्ड की हो : परीक्षा में गोपनीयता स्पष्ट मूल्यांकन व समय की पाबन्दी व कार्य में पूर्ण गुणवत्ता होनी ही चाहिए..कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा कुमारी गुर्जर व परीक्षा प्रभारी बन्ना लाल बैरवा ने स्थानीय विद्यालय परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध करवाई…निरीक्षण में डी.ई.ई.ओ. कार्यालय,शाहपुरा के गिरधारी लाल शर्मा,अंजनी कुमार शर्मा व विद्यालय के भैरु लाल जाट, हेमराज प्रजापत,दिनेश सिंह भाटी, महावीर प्रसाद शर्मा ,रवींद्र सिंह मुकेश चौधरी,मिश्रीलाल कुमावत,ज्योति जोशी आदि शिक्षकों ने अवलोकन में सक्रिय सहयोग किया….