*अवैध कोयला भट्टों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन पंचायतों के क्षेत्र में टूटी कोयला भट्टियां*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
बनेड़ा । बनेड़ा तहसील की तीन ग्राम पंचायत के क्षेत्र में सरकारी भूमि पर चल रही अवैध कोयला भट्टीयों पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। काफी समय से इन अवैध भट्ठियों की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जिला प्रशासन से एसडीएम नेहा छिपा खुद दिन भर मौके पर मौजूद रही । अभियान 1 जनवरी तक जारी रहेगा।
एसडीएम नेहा छिपा ने बताया कि क्षेत्र के उपरेड़ा ग्राम पंचायत के खातन खेड़ी सहित राक्षी व मेघरास ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अवैध चल रही कोयला भट्टीयों पर कार्रवाई की गई है। देर शाम अंधेरे की वजह से गुरुवार को भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध भट्ठियों के विरुद्ध अभियान 1 जनवरी तक जारी रहेगा। आबादी क्षेत्र में आने वाली अवैध भट्ठियों के लिए वहां की ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत अपने स्तर पर भटियाँ हटाने की कार्रवाई करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम नेहा छिपा, तहसीलदार गोपाल लाल जिंनगर, नायब तहसीलदार सहित तहसील की टीम, पुलिस जाप्ता मौजूद था।