भारतीय सिंधु सभा का शपथ ग्रहण समारोह 29 दिसंबर को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा की नवगठित जिला एवं महानगर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 29 दिसम्बर को होगा। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में शुक्रवार सायंकाल 7:30 बजे महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद एवं सानिध्य में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी द्वारा दोनों इकाइयों के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। महानगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि, समारोह के पश्चात आगामी मार्च में होने वाले प्रदेश महिला पंचायत प्रमुख सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।