*अच्छी खबर: 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी*
रेलवे अधिकारी के मुताबिक दिल्ली मुख्यालय से कार्यक्रम आया है कि 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पहले दिन ट्रेन मुख्य स्टेशनों के अलावा छोटे स्टेशनों पर भी रुकेगी।
30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी। दिल्ली तक आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को लोग देख सकेंगे। पहले दिन ट्रेन का उधमपुर व कठुआ और पठानकोट कैंट में भी ठहराव होगा लेकिन स्थाई तौर पर इसका ठहराव होगा कि नहीं, इस बारे में संशय बरकरार है।
नई दिल्ली मुख्यालय से फिरोजपुर को शेडयूल जारी हुआ है। इसके अनुसार 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कुल छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके तहत कटड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत सुबह 11 बजे कटड़ा से रवाना होगी। इसके बाद मनवाल, उधमपुर, कठुआ और शाम चार बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी।
ट्रेन का शेडयूल अभी जारी नहीं
रेलवे अधिकारी के मुताबिक दिल्ली मुख्यालय से कार्यक्रम आया है कि 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पहले दिन ट्रेन मुख्य स्टेशनों के अलावा छोटे स्टेशनों पर भी रुकेगी। अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को केवल फ्लैग ऑफ होगा। ट्रेन का किन-किन स्टेशनों पर ठहराव होगा, इसके बारे में शुक्रवार तक ही स्थिति साफ होगी