अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा
शहर के सुभाषनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध अफीम डोडा-चूरा तस्करी मामले में वांछित दस हजार रुपये के इनामी तूफान सोंधिया को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के डायरेक्शन पर फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों का निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में सुभाषनगर थाना प्रभारी जय सूल्तानसिंह ने थानास्तर पर टीम का गठन किया। इस टीम ने डोडा-चूरा तस्करी मामले में वांछित एम पी के नीमच केंट के सगराना निवासी तूफान उर्फ वउर्फ गगन पुत्र कालूसिंह सोंधिया को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सात नवंबर 23 को पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुर ओवरब्रिज पर एक ट्रक से प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 607 किलो डोडा-चूरा बरामद किया था। इस मामले में आरोपित परमिंदर सिंह व जॉनी कुमार को गिरफ्तार किया था। मामले की अग्रिम तफ्तफ्तीश सुभाषनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई। इस मामले में आरोपित तूफान वांछित था।