कांग्रेस स्थापना दिवस पर पूर्व राजस्व मंत्री जाट व जिलाध्यक्ष त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारी रहे नदारद
भीलवाड़ा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 137 साल पूरे हो गए हैं. और कांग्रेस पार्टी 138वीं स्थापना दिवस मना रही है. देश के अन्य शहरों की तरह भी भीलवाड़ा में भी कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाया. हैरानी ये है कि भीलवाडा जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में जिले से एक भी पदाधिकारी सहित कोई विधायक प्रतिनिधि तक स्थापना दिवस मनाने नहीं पहुंचा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से नदारद ही नजर आए।
बार काउंसिल के चेयरमैन सुरेश श्री माली ने पार्टी का ध्वज फहराया और सेवा दल ने सलामी दी. इस मौके पर अधिकतर सदस्य भी नदारद रहे. पार्टी मुख्यालय में बमुश्किल 50 लोग ही स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए।
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस के नेताओ की लंबी फेहरिस्त
हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के तत्कालीन राजस्व मंत्री राम लाल जाट जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष, रामपाल शर्मा, पूर्व महासचिव महेश सोनी,
सहित सभी पदाधिकारी नदारद रहे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास ने कहा कि कांग्रेस का गौरवमयी इतिहास आजादी और आजादी के बाद देश के नव निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि ये सफर संघर्षपूर्ण रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिए हैं, जिसे जनता भूल नहीं सकती.
वही इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है की कांग्रेस विधानसभा में हुई हार से उबर भी नहीं पाए है।