विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी
पांच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न
भीलवाड़ा
गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग पाली में 24 दिसम्बर से 28. दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसका गुरुवार को समापन हुआ।
दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक ने बताया की इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 90 शिक्षार्थी 15 शिक्षिका थी। शिक्षिकाओं ने बहनों को दण्ड, नियुद्ध, राइफल,तलवार, योगा, यष्टी आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। बहनों को शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक रूप से तैयार किया गया। बहनों की दैनिक दिनचर्या निर्धारित थी, कार्यक्रम के समापन में मुख्य वक्ता सरोज सोनी अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी सुरेश उपाध्याय, क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम , क्षेत्रीय संयोजिका लता दीदी, चित्तौड़ प्रांत सयोजिका सीमा जाट, किशन प्रजापत, जयपुर प्रांत सयोजिका पूजा जाट, जोधपुर प्रांत सयोजिका कुसुम दीदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चित्तौड़ प्रांत से 36 बहने उपस्थिति रही। इस दौरान बहनों ने यह भी संकल्प लिया की सभी अपने-अपने क्षेत्र में शक्ति साधना केंद्र लगाएगी व प्रांत के होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षिका के रूप में सभी को ज्यादा से ज्यादा सिखाने का प्रयास करेगी। भीलवाड़ा विभाग से आसींद, भीलवाड़ा महानगर ,शाहपुरा ,गुलाबपुरा , गंगापुर, इत्यादि स्थानों से बहने इस शिक्षिका शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में रही।