*रायला में प्राइवेट बस डिवाइडर कूद कर दूसरी तरफ कूदी टला बड़ा हादसा*
रायला मुकेश चौधरी
रायला के नेशनल हाईवे 48 पर डिवाइडर पार कर निकल रहे बाईक सवार एक प्राइवेट बस से टकरा गया। बस चालक के स्पीड नियंत्रित कर लेने से बड़ा हादसा टल गया। बस चालक की सतर्कता के चलते बाईक चालक को तो बचा लिया पर बस डिवाइडर कूद कर दूसरी तरफ चली गई गनीमत रहा कि दूसरी तरफ सामने से कोई वाहन नही आ रहा था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि हादसे में बाईक चालक रायला निवासी बंशी लाल माली चोटिल हुआ जिसे श्री श्याम एम्बुलेंस के द्वारा रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा रेफर किया गया। वही एकाएक बस के क्षतिग्रस्त होने पर सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य को भेजा गया।
रायला थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की भीलवाड़ा से जोधपुर जा रही प्राईवेट बस के सामने अचानक हाइवे कट से बाईक चालक के आ जाने से यह हादसा हुआ है।पर बस चालक की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बस व मोटरसाइकिल के भिड़त की आवाज सुनकर सभी पुलिस के जवान दौड़े ओर बाईक चालक को अस्पताल भिजवानें के बाद बस में बैठे यात्रियों की सार सभाल की।