*अयोध्या से अक्षत कलश पहुचा रायला,ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत*
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश जब रायला ग्राम में पहुचा तो गाँव मे नगर भ्रमण करते हुए (खटीक समाज)के शिव मंदिर में सभी सनातनी धर्म प्रेमियों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया, आप को ज्ञात है की अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यदापुरषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पुरे भारत देश मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसके चलते अयोध्या से अक्षत कलश में पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण पत्रिका भी आई है। पूजित अक्षत को सनातनी धर्म प्रेमी बड़े उत्साह से ढोल नगाड़ों के साथ सभी के घरों में पहुचाएगे।