आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में सुबह योगाभ्यास के साथ औषधि काढ़ा भी रोज लोगों को पिलाया जा रहा है।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे आयुर्वेद विभाग व श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में स्व. मनोज बरडिया की पुण्य स्मृति में आयोजित शल्य चिकित्सा शिविर में लोगों को मिल रहा है, काफी फायदा। ओपीडी प्रभारी डाॅ विजय वैष्णव ने बताया कि शिविर में सुबह योगाभ्यास करवाया जाता है जिसमें योग प्रशिक्षक,दीपक टेलर ,दिव्या शर्मा, अक्षय वैष्णव,
द्वारा अलग अलग मुद्राओं में योग करना सिखाया जाता है।
स्वर्ण प्राशन प्रभारी डॉ हेम लता मीणा ने बताया कि शिविर में लगभग 110 छोटे बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया व
लगभग 500 लोगों को काढ़ा औषधि वितरण किया गया । शिविर में महावीर चौरड़िया,
लक्ष्मीलाल धम्मानी, छोटू लाल स्वर्णकार, एडवोकेट
प्रदीप रांका, गौतम लोढ़ा ,
सुनील लोढ़ा,विनीत डांगी,
दिलीप चौधरी, निहाल चंद संचेती इत्यादि सराहनीय सेवायें दे रहे है l