गृह क्लेश के चलते एक युवक ने कांच की बोतल से अपना ही गला काट डाला । गंभीर रूप से घायल युवक को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है , जहां उसकी हालत नाजुक है ।
मामला भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है । यहां कच्ची बस्ती में रहने वाले 24 साल के कारण पिता विट्ठल गुजराती ने शुक्रवार को पारिवारिक गृह क्लेश के चलते कांच की बोतल से खुद का ही गला काट लिया । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को लहूलुहान हालत में महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है । युवक ने बताया कि वह अपने ससुर से दुखी है । वो अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है , लेकिन पिछले 8 साल से उसे उसके ससुर ने ससुराल में ही रख रखा है और पत्नी को उसके साथ नहीं भेजते हैं । आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जाती है । इन्हीं सब करणों से परेशान होकर उसने आज आत्महत्या जैसा कदम उठाया । फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है ।