अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूजित पीले अक्षत आखरियां चौक पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया
संवाददाता अशोक माली शिवगंज
शिवगंज शहर के आखिरीया चौक में अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुजित पीले अक्षत अयोध्या से जोधपुर और जोधपुर से शिवगंज के आखिरी या चौक पहुंचने पर संतों की सानिध्य में ढोल नगाड़ों की ताप पर स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात पूजित कलश को ढोल नगाड़ों के साथ में मंदिर परिसर में ले गए जहां पर धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें वाणगांव सेन जी महाराज मठ के राजू गिरी जी महाराज, मडवारिया मठ महंत तीरथ गिरी जी महाराज, प्रकाश नाथ जी महाराज द्वारा राम जन्मभूमि एवं राम लाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई बताया गया कि राम जी मंदिर की प्रतिष्ठा के लिए असम के लोगों ने बलिदान दिया तब जाकर आज प्रतिष्ठा महोत्सव देखने को मिल रहा है वही एक गांव तो ऐसा था जहां पर मंदिर के बनाने के लिए गांव के लोगों ने शपथ ली जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब तक पांव में जुटे नहीं पहनेंगे संतों ने बताया कि एक वह पल था जब 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे अब यह दूसरा पाल दीपावली के समान ही है 22 जनवरी को भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान होंगे जिसे लेकर प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी में आयोजन किए जाएंगे उसे आयोजन में प्रत्येक व्यक्ति को भाग लेना है इस मौके पर सारणेश्वर महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारी आखरियां चौक के मोहल्लेवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामचंद्र रावल दिनेश रावल चंपालाल प्रजापत मानक प्रजापत कैलाश प्रजापत भंवर प्रजापत प्रदीप प्रजापत दिनेश माली भरत प्रजापत मांगीलाल कुमावत