श्री भागवत कथा में श्री कृष्ण, रुक्मणी का विवाह धूमधाम से करवाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सिंधी कोलोनी में चल रही श्री भागवत कथा में शनिवार को श्री रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया गया।
श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास महामंडलेश्वर दयानंद सरस्वती जी ने बताया कि भगवान गोपियों की एक पुकार पर आ जाते हैं, और गोपिया ओर भगवान् श्री कृष्ण एक ही हैं । शनिवार को श्री रुक्मणी विवाह के लिए कथा आयोजन कर्ता के घर से धूमधाम से शोभायात्रा के रूप में श्री कृष्ण भगवान की बारात गाजेबाजे के साथ कथा पंडाल पहुंची जहाँ पर बारात का स्वागत किया गया एवं आचार्य कृष्ण बाबूजी महाराज व गोपाल महाराज ने विधि विधान वेद मंत्रों से रुक्मणी विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया गया, तत्पश्चात कन्यादान की रश्म अदायगी भी की गई तथा बाद में
महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कथा में
इस दौरान राजा राम कुंभकार, गुलशन प्रजापत, कथा आयोजक मोहनी देवी, भंवर लाल प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत, चंद्रकांत बाहेती सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।