मोदी की गारंटी आमजन के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
-लादूलाल पीतलिया
( विकसित भारत संकल्प यात्रा रायपुर पहुंची नगर पालिका के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनंदन)
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की समस्त योजनाएं मोदी की गारंटी आमजन के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। उक्त विचार रायपुर में सहाडा के नवनिर्वाचित विधायक लादूलाल पीतलिया ने नगर पालिका रायपुर द्वारा खेल मैदान में आयोजित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। विधायक पीतलिया ने मौके पर ही आई समस्याओं का समाधान त्वरित करते हुए निर्देश दिए की समस्त अधिकारी आमजन की समस्याओं के समाधान में सदैव तत्पर रहे। मुख्य पेयजल लाइन से अवैध हो रहे कनेक्शन तुरंत विच्छेद करने, चारागाह भूमि में वर्षों से हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाने को कहा इस पर अधिकारियों ने सहमति प्रदान की। नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने रायपुर नगरवासियों को केन्द्र की योजनाओं का आधिकारिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उपखंड अधिकारी सुबोध चारण ने प्रातः10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मुस्तेदी के साथ समस्त समस्याओं के समाधान में सक्रियता से भागीदारी निभाई। शिविर में शिक्षा विभाग, चिकित्सा, आयुष, राजस्व, आईसीडीएस, बैंक, आधार संशोधन, वन,कृषि, बिजली विभाग व तालुका विधिक सेवा समिति सहित अन्य विभागों के अधिकारी का कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे। विधायक पिपलिया ने संकल्प रथ का पूजन कर रथ में आए उत्तर प्रदेश से एंकर तासिफ अली, सुपरवाइजर संदीप कुमार, रथ चालक सुधीर का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र वैष्णव ने किया। विकसित भारत संकल्प रथ में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई योजनाओं को उत्साह के साथ देखा। आमजन ने मोदी को सराहा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक,नवीन रैदास सुप्रीम कंस्ट्रक्शन , ललित शर्मा, मेला अधिकारी गणपतसिंह राणावत आदि ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष देव किशन माली, पार्षद अर्जुन सुखलेचा, अनिल सालवी, मुकेश, रुखसाना बानो, समाजसेवी भैरूसिंह सिसोदिया, बसंत सुखलेचा, भाजपा युवा नेता नेहरूलाल कुमावत, युवा मोर्चा महामंत्री राजेंद्र टाँक,चुन्नीलाल सेन सहित बडी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। प्रधानाचार्य दीपाली लखावत के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।