*एक दिवसीय ज्ञानशाला का संस्कार निर्माण शिविर*
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा तेरापंथी सभा संस्थान भीलवाड़ा के तत्वावधान में 31 दिसंबर रविवार को एक दिवसीय ज्ञानशाला का संस्कार निर्माण शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में बच्चों को आसन प्राणायाम योग प्रशिक्षिका रेणु चौरडिय़ा द्वारा करवाए गए। संस्कार ज्ञान आनंद बाला टोडरवाल द्वारा दिया गया। नीतू ओस्तवाल तथा अनुराधा चौधरी के द्वारा बच्चों को ब्रेन पावर इंप्रूव करने के नए-नए टिप्स बताए गए । शिशु संस्कार बोध की 2022-23 की परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले ज्ञानार्थीयो को पुरस्कृत किया गया । भीलवाड़ा सभा अध्यक्ष जसराज चौरडिया ,मेवाड़ आंचलिक संयोजक अभिषेक कोठारी मंत्री योगेश चंडालिया ज्ञानशाला प्रभारी लक्ष्मी लाल सिरोहिया सह प्रभारी संदीप चौरडिय़ा तथा सभी प्रशिक्षिकाओं व सभी संस्थाओं की पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।